देहरादून। अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन का सस्पेंड करने का आदेश दिए हैं। इसी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भेजा जाएगा। जिसके बाद रामनगर हॉस्पिटल से तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस गोलीखाल से रामनगर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के मारचूला में कूपी गांव के पास यात्री से भरी हुई बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। घायलों को रामनगर और हल्द्वानी के सरकारी हॉस्पिटल के अलावा ऋषिकेश एस्म में भी भेजा गया है। एम्स से डॉक्टरों की टीम भी रामनगर आ रही है।