उत्तराखंडदेहरादून

एसजेवीएन लिमिटेड ने 36वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया

देहरादून। एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपनी 36वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया। शेयरधारकों को संबोधित करते हुए सुशील शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कंपनी की उपलब्धियों, प्रचालनगत चुनौतियों और महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्री शर्मा ने दिनांक 30 अगस्त 2024 को प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने में सभी हितधारकों के दृढ़ समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन के दौरान सुशील शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौतीपूर्ण हाईड्रोलॉजिकल परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद, एसजेवीएन ने अपने प्रचालन में सामर्थ्‍य प्रदर्शित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, कंपनी ने अपने प्रचालनाधीन जलविद्युत, सौर एवं पवन विद्युत स्टेशनों से 8489 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया है। विद्युत स्टेशनों ने नए रिकॉर्ड स्थापित करना जारी रखते हुए जुलाई 2023 में 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस और 412 मेगावाट रामपुर एचपीएस द्वारा क्रमशः 39.570 मिलियन यूनिट तथा 10.971 मिलियन यूनिट का अब तक का उच्चतम दैनिक विद्युत उत्पादन किया है। अगस्त 2023 माह में सभी प्रचालनाधीन परियोजनाओं से 1590.072 मिलियन यूनिट का अब तक का उच्चतम मासिक विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया है और रामपुर एचपीएस ने भी इसी माह के दौरान 337.165 मिलियन यूनिट का अब तक का उच्चतम मासिक उत्पादन हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने 2533.59 करोड़ रुपए का पृथक राजस्व अर्जित किया है और पृथक कर पश्‍चात लाभ (पीएटी) 908.40 करोड़ रुपए रहा है। एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.80 रुपए प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान किया। अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के मध्‍य एसजेवीएन के स्‍टॉक निष्‍पादन में 426 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। शेयर दिनांक 05 फरवरी 2024 को 170.50 रुपए के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए, जिससे बाजार पूंजी 67,000 करोड़ रुपए हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button