उत्तराखंडदेहरादून

अखिल गढ़वाल सभा के चुनाव में रोशन धस्माना चौथी बार अध्यक्ष एवं गजेंद्र भंडारी तीसरी बार महासचिव बने

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें रोशन धस्माना चौथी बार अध्यक्ष एवं गजेंद्र भंडारी तीसरी बार महासचिव बने। अखिल गढ़वाल सभा का त्रिवार्षिक चुनाव पांच पदों पर (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष) के लिए नामांकन हुआ था जिसमें उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सह सचिव संतोष गैरोला एवं कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र असवाल पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना एवं अंबुज शर्मा के लिए आज सभा के सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया। मतदान प्रातः 9 बजे शुरू हुआ और 3 बजे तक 562 लोगों ने अपना मत का प्रयोग किया। अपराह्न 3 बजे के उपरांत मतगणना शुरू की गई। मतगणना के उपरांत मुख्य चुनाव अधिकारी हरि भंडारी ने घोषणा की कि कुल 562 मत डाले गए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रोशन धस्माना को 483 मत प्राप्त हुए, जबकि अंबुज शर्मा को मात्र 73 मत पड़े। 6 मत रद्द हुए। उनके साथ 3 अन्य चुनाव अधिकारी शक्ति भट्ट, उषा भट्ट व धीरेंद्र सिंह असवाल भी अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार जीतने पर रोशन धस्माना ने सभा के सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा कि जिस जिम्मेदारी के साथ आपने मुझ पर विश्वास प्रकट किया है तो मेरे और मेरी पूरी कार्यकारिणी के द्वारा हमेशा सभा हित को सर्वाेपरि रखते हुए इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरिपुर नवादा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को और विस्तार दिया जाएगा, और वर्ष 2025 में विराट उत्तराखंड महोत्सव कौथिग का भी आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा। उन्होंने सभा के संस्थापक स्वर्गीय उर्वी दत्त उपाध्याय पंडित विशंभर दत्त चंदोला एवं स्वर्गीय वीर सिंह ठाकुर जी का स्मरण किया और उनके दिखाए हुए रास्ते पर हमेशा कार्य किया जाएगा. तीसरी बार निर्वाचित महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि चार पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ साथ ही अध्यक्ष पद पर हम सब के आदर्श रोशन धस्माना की विजय सभा की सभी शुभचिंतकों की विजय है, अगले तीन वर्षों में हम सब मिलकर प्रयास करेंगे कि हम सभा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर आगे और गति दी जाए।
मत का प्रयोग करने वालों में सभा के संरक्षक विजय धस्माना, हीरा सिंह बिष्ट, सुनील उनियाल गामा, महेंद्र नेगी, बवस अजय कोठियाल, अजय जोशी, बीरेंद्र असवाल,बंचजंपद पुरोहित, तारेश्वरी भंडारी, उंर राजीव बहुगुणा, उदय शंकर भट्ट, सूर्य प्रकाश भट्ट, भावतोष भट्ट, पंचम सिंह बिष्ट, विजय लक्ष्मी गुसाईं, द्वारिका बिष्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, हेमंत जुयाल, जगमोहन नेगी, कैलाश रमोला, आशीष गुसाईं, सुधीर बडोला, हेमलता नेगी, दीपक उनियाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button