उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

नियमों का सरलीकरण कर धामी सरकार ले रही जन हित के फैसलेः भट्ट

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वन्य जीवों के हमलों मे नुक्सान को लेकर नियमों का सरलीकरण कर पीड़ितों को राहत तथा तथा आयुष्मान से इलाज के दौरान आर्थिक सहायता जैसे फैसलों को आम जन को राहत देने वाला फैसला बताया और इसके लिए सीएम का आभार जताया। कैबिनेट मे लिए गए निर्णयों को जन हित मे शानदार बताते हुए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि वन्य जीवों से पालतू जानवरों के मारे जाने पर अब पशुपालकों को भटकना नही पड़ेगा, बल्कि ग्राम प्रधान और बन दरोगा की रिपोर्ट पर उन्हे मुआवजा मिल सकेगा। इसके अलावा आयुष्मान से इलाज के दौरान आर्थिक सहायता जरूरत मंदों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। क्योकि आयुष्मान से इलाज करवा रहे परिजनों के सामने अक्सर आर्थिक समस्या रहती है।
उन्होंने मलिन बस्तियां अध्यादेश का स्वागत करते हुए, इसके लिए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है। भट्ट ने इसे गरीब वर्ग से किए एक और वादे को पूरा करने वाला बताया। इस मुद्दे कर भाजपा ने पहले ही स्पष्ट किया हुआ था कि समय आने पर अध्यादेश लाया जाएगा। इससे पूर्व भी 2018 और 2021 में भी हमारी सरकार ने ही लोगों को राहत देने का काम किया था। विपक्ष की लगातार नकारात्मक राजनीति के बाद भी जनता को भी विश्वास था कि हम किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे । आज के इस निर्णय से एक बार पुनः साबित हुआ है, भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसके अलावा बीपीएल को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल योजना को 2027 तक की मंजूरी भी गरीबों की राहत देने का काम करेगी। वहीं महावीर चक्र, वीर चक्र आदि वीरता पदक विजेताओं और उनकी वीरांगनाओं को बस में निशुल्क यात्रा को मंजूरी दिए जाने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चमोली, पिथौरागढ और उत्तरकाशी स्थित आईटीबीपी की बटालियन मे सहकारी संघों के माध्यम से माँस की सप्लाई का सीधा लाभ स्थानीय स्तर पर लोगों को होगा और उनके रोजगार तरह आर्थिक तरक्की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button