उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में मॉक ड्रिल की तैयारी, देहरादून में शाम 4 बजे बजेंगे 9 सायरन

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद युद्ध की आशंका को देखते हुए  भारत सरकार 7 मई को देशभर के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल करने जा रही है। इसी कड़ी में देहरादून जिले में भी 7 मई की शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसकी तैयारियों में देहरादून जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल किए जाने को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की जा रही है। ऐसे में शाम को स्थिति और जगह के साथ ही रिसोर्सेस व टीम को एनालाइज कर लिया जाएगा। साथ ही बताया कि 7 मई को नगर निगम क्षेत्र में मॉक अभ्यास किया जाएगा। ताकि, एजेंसी, विभागों के अधिकारी अलर्ट रहें।
इसके साथ ही सिविल सोसायटी के लोग भी इसके प्रति जागरूक हो कि अगर ऐसी परिस्थिति बनती है और जब अलार्म, संदेश या कोई ट्रांसमिशन प्रशासन की तरफ से दिया जाता है तो उस दौरान उनका क्या करना है। इसकी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में कुल 9 सायरन हैं, जिनका इस्तेमाल 7 मई की शाम 4 बजे मॉक अभ्यास के दौरान किया जाएगा। डीएम बंसल ने बताया कि जब उपयुक्त  सिग्नल मिलते होते हैं तो अलार्म, सायरन या संदेश को कंसर्न एजेंसी को ट्रांसफर किया जाता है। ताकि, सिचुएशन को हैंडल किया जा सके। बता दें कि साल 1971 में हुए भारत पाक युद्ध से पहले आखिरी बार इस तरह का मॉक ड्रिल किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत सरकार देश की जनता को इसके लिए तैयार करना चाहती है। जिसकी कवायद भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुरू कर दी है। सिविल डिफेंस वार्डन, वॉलिंटियर, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवी , स्काउट गाइड, कॉलेज, स्कूलों और छात्रों के साथ ही जिला प्रशासन तंत्र भी मॉक ड्रिल में शामिल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button