उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत मंे भाजपा को मिलेगा प्रवासी समूहः भट्ट

देहरादून। भाजपा ने कहा कि केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत मे प्रवासी समूह अहम भूमिका निभाने जा रहा है और भाजपा को विकास कार्यों की बदौलत जन आशीर्वाद मिलना तय है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ की जीत को ऐतिहासिक बनाने हेतु, प्रवासियों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने शहर शहर पहुंच रही है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली के बाद आज लुधियाना पहुंचे और केदारघाटी के विकास एवं समृद्धि के लिए अपने गांव पहुंच रिकॉर्ड मतदान का आह्वाहन किया। वहीं उन्होंने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित ईगास महोत्सव का भी उद्घाटन किया
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का उद्देश्य लोकहित में अधिक से अधिक लोगों की लोकतान्त्रिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है। केदारघाटी से लाखों की संख्या में स्थानीय निवासी रोजगार की दृष्टि से देहरादून, दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ एवं अन्य शहरों में प्रवास कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या उन मतदाताओं की भी है, जिन्हें भाजपा चाहती है कि वे भी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें। भाजपा एक राजनैतिक पार्टी हैं लिहाजा इस माध्यम से हमारा एक प्रयास यह भी है कि केदारनाथ विधानसभा के विकास, समृद्धि और विरासत के पक्ष का प्रत्येक मत, कमल खिलाने पहुंचे। यही वजह है कि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून, दिल्ली के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने लुधियाना के प्रवासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत की है।
उन्होंने बताया, कार्यक्रम में श्री भट्ट ने केदार प्रवासियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्रों में हुए ऐतिहासिक एवं शानदार विकास एवं जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रशंसा से काम नहीं चलने वाला है। सभी लोगों में जो भी वहां मतदाता हैं, उन सभी का आशीर्वाद डबल इंजन सरकार की गति को बुलेट ट्रेन करने के लिए जरूरी है। वहीं जो लोग केदारनाथ में मतदाता नहीं हैं वे भी वहां मौजूद वोटरों को सभी संभव माध्यमों से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हमारा संदेश पहुंचा सकते हैं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, केदारनाथ में मतदान के प्रतिशत को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाकर, इस सीट को सार्वकालिक सर्वाधिक मत हासिल करना। ताकि विकास और विरासत की नीति पर जनता की मुहर लगे और केदारनाथ के परिणामों को सनातन की हार बताकर दुष्प्रचारित करने वालों की मंशा ध्वस्त हो। इससे पूर्व पंजाब के लुधियाना शहर पहुँचने पर उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों ने भाजपा अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया । उनका आभार करते हुए श्री भट्ट ने कहा, प्रवासी भाई-बहनों ने देश और विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे आज देश और विदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
उनके साथ प्रवासी बैठक में भूपेश भट्ट प्रबंधक इगास महोत्सव लुधियाना, गुणानंद सेमवाल पूर्व प्रधान गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मनवर सिंह रावत प्रधान पंजाब प्रान्तीय सभा, परशुराम भट्ट शिक्षाविद, विनोद नेगी महासचिव गढ़वाल जन कल्याण सभा, कीर्तिधर सेमवाल शिक्षाविद, जनार्दन भट्ट प्रधान गढ़वाल जन कल्याण सभा सहित अनेकों प्रवासी उपस्थित रहे। वहीं आज उन्होंने लुधियाना गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इगास महोत्सव के उद्घाटन में भी शिरकत किया । इस मौके पर उन्होंने सभी से राज्य के विकास में प्रवासी उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक सौरव मैठाणी तथा गायिका संगीता ढौडयाल ने माँ नंदा देवी के गीत गाकर प्रवासी नागरिकों में देवभूमि की संस्कृति को महसूस कराया। इस अवसर पर प्रधान हरी सिंह नेगी; महासचिव श्री सैन सिंह भंडारी ; शिक्षाविद हर्ष विद्या मन्दिर के प्रबंधक श्री डी पी शर्मा; दयानंद मेडिकल कॉलेज के सीनियर अधिकारी विनोद नेगी, प्रबन्धक भुवनेश भट्ट, सुर्य प्रकाश किमोठी सहित बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी उपस्थित रहे। उनके साथ प्रवासी बैठक में भूपेश भट्ट प्रबंधक इगास महोत्सव लुधियाना, गुणानंद सेमवाल पूर्व प्रधान गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मनवर सिंह रावत प्रधान पंजाब प्रान्तीय सभा, परशुराम भट्ट शिक्षाविद, विनोद नेगी महासचिव गढ़वाल जन कल्याण सभा, कीर्तिधर सेमवाल शिक्षाविद, जनार्दन भट्ट प्रधान गढ़वाल जन कल्याण सभा सहित अनेकों प्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button